नई दिल्ली। दिल्ली में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। इसमें तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा भी शामिल हुए। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले टी राजा ने कहा कि सनातन बोर्ड के लिए जो भी नौजवान योगदान देगा वो अमर है। हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए विधर्मियों का नाश करनेवाला अमर हो जाएगा।
टी राजा ने सनातन बोर्ड के अलावा लव जिहाद, रोड जिहाद, थूक जिहाद का की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड के माध्यम से एक सेना का निर्माण होगा। इसके जरिए हम हमारे जिलों में नौजवानों को जोड़ेंगे जो आपकी रक्षा करेंगे। आज हमारी बहन बेटियों को उठा लिया जाता है। जिस भाषा में लव जिहाद वाले समझेंगे उसी भाषा में हम उन्हें उसी भाषा में समझाएंगे। सनातन बोर्ड बनने के रास्ते में अगर कोई भी आएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। आने वाला समय युद्ध का समय है और युद्ध बातों से नहीं हाथों से लड़ा जाता है। हाथों को मजबूत करने का काम सनातन बोर्ड करेगा, अगर आप हमें समर्थन देंगे तो हम आतंकवादियों की गर्दन भी काट सकते हैं।
उद्धव ठाकरे पर भी किया हमला
टी राजा ने कहा कि महाराष्ट्र में जो छत्रपति शिवाजी और बालासाहेब ठाकरे के जो फॉलोअर हैं, वे सब भाजपा के साथ जाएंगे। डुप्लीकेट शिवसेना को कोई मानने वाला नहीं है, कोई पहचान वाला नहीं है। बाला साहब ने खुद कहा था कि जिस दिन भी मेरी शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाएगी उस दिन मैं शिवसेना खत्म कर दूंगा। तौकीर रजा के रूह कांप जाएगी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टी राजा ने कहा कि जो कीई भी हिंदुओं पर उंगली उठाएगा उसका काम तमाम करना हमें आता है।
Leave Comments