Home / भारत

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ब्रेन की हुई इमरजेंसी सर्जरी

आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क के भीतर हो रही ब्लीडिंग के कारण की गई इमरजेंसी सर्जरी सफल रही है

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ब्रेन की हुई इमरजेंसी सर्जरी

 

आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क के भीतर हो रही ब्लीडिंग के कारण की गई इमरजेंसी सर्जरी सफल रही है.सद्गुरु के इंस्टाग्राम एकाउंट से किए एक पोस्ट में उनकी संस्था ईशा फाउंडेशन ने आधिकारिक बयान और सद्गुरु का वीडियो जारी करके यह जानकारी दी है.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, हॉस्पिटल में हैं भर्ती,  चार सप्ताह से था सिर में दर्द - sadhguru jaggi vasudev underwent emergency  brain surgery ...

इसमें बताया गया है कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव को 17 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संस्था ने बताया है कि सद्गुरु की सेहत तेजी से सुधर रही है.वहीं सद्गुरु ने जारी किए गए इस वीडियो में मजाक करते हुए कह रहे हैं, अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जनों ने मेरे सिर को काटकर कुछ खोजने की कोशिश की. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, वो पूरी तरह से खाली था. आखिरकार उन्होंने हार मान ली और फिर इसे पहले की तरह कर दिया. मैं यहां दिल्ली में हूं. मेरे सिर पर ये पैच लगा हुआ है, लेकिन मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ है.

 

You can share this post!

पीएम मोदी ने की पुतिन और जेलेंस्की  से  बात

पीएम नरेंद्र मोदी का  भूटान दौरा 

Leave Comments