नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में ब्रूनेई और सिंगापुर की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 सितंबर को ब्रूनेई की यात्रा करेंगे।
जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रूनेई के कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 40 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ब्रूनेई से सिंगापुर की यात्रा करेंगे। वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर उस देश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 4-5 सितंबर को सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। जायसवाल ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी, सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर 2024 को ब्रुनेई का दौरा करने वाले हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रुनेई से सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे।
जायसवाल ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन बैठक के लिए पाकिस्तान से भी निमंत्रण मिला है, लेकिन इस बारे में कोई ताजा अपडेट नहीं है। पाकिस्तान ने गुरुवार को औपचारिक रूप से पुष्टि की थी कि पीएम मोदी को अक्टूबर के मध्य में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक में आमंत्रित किया गया है।
Leave Comments