Home / भारत

विमान में लगी आग, बेंगलुरु में आपात लैंडिंग, 

बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ़्लाइट को शनिवार रात इंजन में आग लगने की वजह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी

विमान में लगी आग, बेंगलुरु में आपात लैंडिंग, 

 

बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ़्लाइट को शनिवार रात इंजन में आग लगने की वजह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी.विमान में सवार यात्रियों ने दाएं इंजन से धुआं उठते हुए देखा था जिसके बाद विमान को उतार लिया गया.

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एअर इंडिया के विमान के इंजन में आग लगी, आपात  लैंडिंग – Lagatar

177 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ फ़्लाइट संख्या आईएक्स 1132, रात 11 बजकर 12 मिनट पर केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर उतरी.

इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी थी. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक़ विमान के उतरने के कुछ देर के भीतर ही आग को बुझा लिया गया था.

एक बयान में एयर इंडिया ने बताया है, “किसी यात्री को चोट नहीं लगी, चालक दल सदस्य सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है 

 

You can share this post!

भारत ने भी किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी की

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत; पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुःख 

Leave Comments