Home / भारत

एक देश-एक चुनाव;कांग्रेस , ओवैसी , का विरोध मायावती का सकारात्मक रुख

केंद्रीय कैबिनेट ने एक देश, एक चुनाव पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है

एक देश-एक चुनाव;कांग्रेस ,ओवैसी , का विरोध मायावती का सकारात्मक रुख 

केंद्रीय कैबिनेट ने एक देश, एक चुनाव पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंजूर  कर लिया है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं  दी हैं.

Grounds for disqualification from Lok Sabha': BJP on Asaduddin Owaisi's  Palestine chant

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, मैंने लगातार एक देश, एक चुनाव का विरोध किया है क्योंकि यह समस्या की खोज में किया गया समाधान है. यह संविधान के मूलभूत ढांचे में मौजूद संघवाद को बर्बाद करता है, लोकतंत्र के साथ समझौता है.

उन्होंने कहा है, एक से अधिक चुनाव मोदी और शाह को छोड़कर किसी के लिए समस्या का विषय नहीं है. क्योंकि उन्हें नगर पालिका और स्थानीय निकाय के चुनावों में भी प्रचार करने की आवश्यकता होती है. इसका मतलब यह नहीं है कि हमें एक साथ चुनावों की आश्यकता है. बार-बार और समय-समय पर चुनाव होने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार होता है.

Bulldozer not symbol of rule of law; Supreme Court rightfully intervened,  says Mayawati - The Hindu

 

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है, एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी है

Kharge writes to PM on 'threats' to Rahul - Nagaland Post

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे अव्यवहारिक और संविधान के खिलाफ बताया

Uttarakhand: Ahead of polls, Harish Rawat alleges 'non-co-operation from  party organisation', hints at quitting | Dehradun News - Times of India

वहीं   कांग्रेस नेता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विरोध किया है  रावत ने कहा यह केवल एक प्रपंच है. उन्हें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में अपनी हार दिखाई दे रही है. जहां उप चुनाव हो रहे हैं उनमें भी बीजेपी को अपनी हार दिखाई दे रही है. एक बाद एक राज्यों भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है उससे ध्यान हटाने के लिए इस तरीके का प्रपंच रचा गया है.

 

You can share this post!

अगले हफ्ते  पीएम मोदी से होगी मुलाकात;डोनाल्ड ट्रंप 

मंगल और चांद के बाद अब शुक्र ग्रह पर भारत की निगाहें

Leave Comments