Home / भारत

कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट;निशाने पर श्रीनेत

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को आपत्तिजनक टिप्पणी पर जवाब दिया है

कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट;निशाने पर श्रीनेत

 

अभिनेत्री कंगना रनौत ने  कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को आपत्तिजनक टिप्पणी पर जवाब दिया है.कंगना ने एक्स पर लिखा, प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है.

 एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक की भूमिका निभाई.रनौत ने लिखा, हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में उत्सुकता से ऊपर उठना चाहिए.सबसे बड़ी बात ये है कि हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या हालात को दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला सम्मान की हकदार है.

Congress Supriya Shrinet viral post Kangana Ranaut reacts strongly  objectionable comment - India Hindi News - भद्दे पोस्ट को लेकर हंगामा,  सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौत का करारा जवाब ...

गौरतलब है कि  सुप्रिया श्रीनेत के नाम वाले इंस्टाग्राम अकाउंट से की रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. सुप्रिया श्रीनेत का दावा है कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी उनकी ओर से नहीं की गई है.उन्होंने कहा  कि उनके फेसबुक और इंस्टा अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है.सोशल मीडिया पर लोग उनका तर्क स्वीकार करते नहीं दिख रहे हैं. 

 

You can share this post!

भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास 

खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर थामा बीजेपी का दामन

Leave Comments