मणिपुर; हिंसा तेज होने के पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए कार्रवाई के निर्देश
मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं.
- Published On :
17-Nov-2024
(Updated On : 17-Nov-2024 09:33 am )
मणिपुर; हिंसा तेज होने के पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए कार्रवाई के निर्देश
मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं. पीआईबी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा बलों को मणिपुर में व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा तेज हो गई है. संघर्ष में दोनों समुदायों के सशस्त्र उपद्रवी हिंसा में लिप्त रहे हैं, जिससे दुर्भाग्य से लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि हिंसक और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रभावी जांच के लिए महत्वपूर्ण मामले एनआईए को सौंप दिए गए हैं. इस प्रेस रिलीज मे आम जन से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और सुरक्षा बलों का सहयोग करने की अपील की गई है.
Previous article
10 मिलियन डॉलर कीमत की भारत को 1400 से अधिक प्राचीन वस्तुएं भारत को लौटाएगा अमेरिका
Next article
भारत ने डिफेंस के क्षेत्र में दुनिया को दिखाया दम, हाइपरसोनिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
Leave Comments