Home / भारत

भारत ने फिलिस्तीनी लोगों के लिए भेजा खाना और दवा

भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी यानि यूनआरडब्लूए के तहत मदद भेजी है

भारत ने फिलिस्तीनी लोगों के लिए भेजा खाना और दवा

भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी यानि यूनआरडब्लूए के तहत मदद भेजी है.इस मदद की पहली खेप में भारत के 30 टन भोजन और दवाइयाँ भेजी हैं.

 

मंगलवार को रवाना हुए पहले खेप में कई जरूरी और आम दवाओं के अलावा सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और हाई एनर्जी बिस्किट भी शामिल है.

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोक्ट के जरिए यह जानकारी दी है.यूनआरडब्लूए यानी यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था है जो फिलिस्तीनी शरणार्थियों को मदद और सुरक्षा मुहैया कराता है.

इसराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष का असर एक बड़ी आबादी पर पड़ा है. इस संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है.


 

You can share this post!

अदार पूनावाला होंगे  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में आधी कंपनी के हिस्सेदार

भारत और चीन के बीच पेट्रोलिंग पर हुआ समझौता 

Leave Comments