कितने ही कॉलेज कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन गए;केरल में पीएम मोदी
पीएम मोदी केरल के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने केरल की राज्य सरकार को घेरा . पीएम मोदी ने कहा, ''केरल में कानून व्यवस्था का हाल भी बहुत बुरा है. यहां तक कि चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कितने ही कॉलेज कैंपस कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन गए हैं. महिला, युवा और हर वर्ग डर में जी रहे हैं. राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं. केरल को इन समस्याओं से छुटकारा तभी मिलेगा, जब एक बार कांग्रेस, एलडीएफ की मिलीभगत का चक्र टूटेगा, तब न्याय मिलेगा.
पीएम मोदी बोले, ''साथियों केरल में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान केरल के भाई बहनों को उठाना पड़ रहा है. एलडीएफ और यूडीएफ ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं.
Leave Comments