Home / भारत

रूस में फंसे 20 भारतीय को वापस लाने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस की सेना में शामिल भारतीयों को डिस्चार्ज कराने की कोशिश की जा रही है

रूस में फंसे 20 भारतीय को वापस लाने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस की सेना में शामिल भारतीयों को डिस्चार्ज कराने की कोशिश की जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में गुरुवार को कहा, हमें पता है कि करीब 20 लोग फंसे हुए हैं. हम उनके शीघ्र डिस्चार्ज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

India Trying To Bring Back 20 Indians Allegedly Stuck In Russian Army Know  What MEA Spokesperson Says | रूसी सेना में 'फंसे' भारतीयों को लेकर क्या है  भारत सरकार का रुख? विदेश

उन्होंने कहा,  हमने लोगों से यह भी कहा है कि वे युद्ध क्षेत्र में न जाएं या ऐसी स्थितियों में न फंसें जो कठिन हों. हम यहां नई दिल्ली और मॉस्को दोनों जगह रूसी अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं.

बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि एजेंटों के मार्फ़त रूस भेजे गए कुछ लोगों को रूस की सेना में भर्ती कर लिया गया है और उन्हें यूक्रेन में युद्ध के मोर्चे पर भेजा गया. इसमें कुछ भारतीयों की मौत भी हुई है.

 

You can share this post!

असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी भाजपा  में शामिल 

बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद कुछ नहीं;प्रशांत किशोर 

Leave Comments