Home / भारत

मलयालम फिल्म  उद्योग में  भूचाल; सुपर स्टार मोहनलाल ने दिया इस्तीफा 

मलयालम फिल्म जगत में यौन उत्पीड़न के बारे में आई जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मशहूर अभिनेता मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

 

मलयालम फिल्म  उद्योग में  भूचाल; सुपर स्टार मोहनलाल ने दिया इस्तीफा 

मलयालम फिल्म  जगत में यौन उत्पीड़न के बारे में आई जस्टिस हेमा कमेटी  की रिपोर्ट के बाद मशहूर अभिनेता मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफा  दे दिया है.उसके बाद संस्था के सारे पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दे दिया है. इसके बाद  एसोसिएशन को ही भंग कर दिया गया है.

News on AIR

एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि संस्था कुछ एक्टर्स  द्वारा लगाए गए आरोपों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद को भंग करती है.

मलयालम फिल्म  इंडस्ट्री पर जस्टिस हेमा कमेटी  की रिपोर्ट के बाद इंडस्ट्री के लोगों को बड़े स्तर यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

महिला कलाकारों ने जाने-माने अभिनेताओं-निर्देशकों के बारे में कहा था  कि वे उनका यौन शोषण कर रहे थे 

You can share this post!

मोदी की हुई  जो बाइडन और  पुतिन से  यूक्रेन दौरे पर बात 

किस घटना से  डर गईं  सशक्त देश की राष्ट्रपति 

Leave Comments