Home / भारत

डीएमके; सत्ता में आए तो राज्यपाल की ताकत कम करेंगे

तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने चुनावी घोषणा पत्र में जीतने पर राज्यपाल की नियुक्ति में मुख्यमंत्री की भूमिका बनाने और राज्यपाल की ताकत कम करने का वादा किया है

डीएमके; सत्ता में आए तो राज्यपाल की ताकत कम करेंगे

 

लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है जिसमें पार्टी ने जीतने पर राज्यपाल की नियुक्ति में मुख्यमंत्री की भूमिका बनाने और राज्यपाल की ताकत कम करने को लेकर वादा किया है. अख़बार हिन्दुस्तान टाइम्स लिखता है कि भारत के इतिहास में ये अभूतपूर्व है कि किसी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राज्यपाल की ताकत कम करने के जुड़ा वादा किया है. अख़बार लिखता है कि ये संघीय ढांचे के बिगड़ते जाने का संकेत है.

 

lok sabha elections dmk manifesto mk stalin- NEET होगा रद्द, राज्यपाल की  शक्ति होगी कम... जानें स्टालिन ने घोषणा पत्र में किए क्या-क्या दावे |  Jansatta

माना जा रहा है कि राज्यपाल आरएन रवि के साथ बार-बार विवाद होने के कारण पार्टी ने अपने घोषणापत्र में इस वादों को जगह दी है. दोनों के बीच का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. पार्टी का आरोप है कि राज्यपाल बीजेपी के नुमाइंदे के तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि डीएमके के अलावा गैर बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकारें भी राज्यपाल पर इसी तरह के आरोप लगाती रही हैं.

 

You can share this post!

डेंगू पर कामयाबी;  वैक्सीन का दावा

पीएम मोदी ने की पुतिन और जेलेंस्की  से  बात

Leave Comments