बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 के नंबर नहीं दोहरा पाएगी;थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 के 303 नंबर को भी दोहरा पाना मुश्किल है
- Published On :
09-Mar-2024
(Updated On : 09-Mar-2024 11:09 am )
बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 के नंबर नहीं दोहरा पाएगी;थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 के 303 नंबर को भी दोहरा पाना मुश्किल है. केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी लोकसभा का चुनाव हारने जा रही है.

कई कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हर बार चुनाव में ऐसा होता है कि लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं. इसका मतलब है कि राजनीति में उनकी अपनी आकांक्षाएं हैं. कुछ लोग बीजेपी छोड़कर भी दूसरी पार्टी में शामिल होते हैं. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. शशि थरूर को फिर तिरुवनंतपुरम से टिकट मिला है.
Next article
मणिपुर;भारतीय सेना के जेसीओ का घर से अपहरण
Leave Comments