Home / भारत

किसानों पर आंसू गैस छोड़ने पर बोले बजरंग पूनिया- शंभू बॉर्डर पर ऐसा किया जा रहा है जैसा पाकिस्तान बॉर्डर पर होता है

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के लड़कियां गायब होने वाले बयान पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़ने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर ऐसा किया जा रहा है जैसा पाकिस्तान बॉर्डर पर होता है। पूनिया ने कहा कि जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं?

उल्लेखनीय है कि शनिवार को एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे 101 किसानों और पुलिस के बीच शंभू बॉर्डर पर जमकर कर झड़प हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कई किसान घायल हो गए। इस पर पहलवान और कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग पूनिया ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस छोड़ रहे हैं। किसान केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहते हैं।

शनिवार को बजरंग पूनिया अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचने से पहले कुछ देर के लिए करनाल में रुके थे। जहां वे किसानों के साथ अंबाला रवाना हुए। भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों के प्रति दिए गए विवादित बयान पर बजरंग पूनिया ने कहा कि बीजेपी सासंद कह रहे है कि आंदोलन के दौरान 700 लड़कियां गायब हुई है, सांसद इसका प्रूफ दे। केंद्र और राज्य में दोनों जगह भाजपा की सरकार है, उसके बाद भी भाजपा नेता कह रहे हैं कि नशा बढ रहा है। इसका मतलब तो यह है कि बीजेपी सरकार चलाने में नाकाम है। पूनिया ने कहा कि एक तरफ भाजपा पूरे देश में वन नेशन वन चुनाव की बात कर रही है। ऐसे में वन नेशन-वन एमएसपी भी कर दे, ताकि किसानों को भी कुछ राहत मिले।

You can share this post!

भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन यात्रा का सपना हुआ साकार

Leave Comments