असदुद्दीन ओवैसी ने अल्पसंख्यक पर बीजेपी को घेरा
बीजेपी पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज किया है.
- Published On :
19-Apr-2024
(Updated On : 21-Apr-2024 01:10 pm )
असदुद्दीन ओवैसी ने अल्पसंख्यक पर बीजेपी को घेरा
बीजेपी पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज किया है.

ओवैसी ने कहा, मैंने 17 अप्रैल को विभिन्न समाचार पत्रों में बीजेपी का विज्ञापन देखा है. कृपया देखिए कि जब वे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से ऋण या सहायता उपलब्ध कराने की बात करते हैं तो वे एसटी या ओबीसी का जिक्र करते हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज कर रही है. मुस्लिमों के बारे में तो भूल जाओ. अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है और बीजेपी को एम से बहुत घृणा है. वे कहते हैं कि छात्रवृत्ति हाशिए में आए समुदायों को दी जाएगी.
Next article
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला
Leave Comments