Home / भारत

मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने जवाब न देने का निर्णय लिया;एस जयशंकर  

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साल 2008 में हुए मुंबई हमलों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरा है.

मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने जवाब न देने का निर्णय लिया;एस जयशंकर  

 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साल 2008 में हुए मुंबई हमलों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरा है. जयशंकर ने कहा कि 'यूपीए सरकार ने मुंबई आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई इस तर्क के आधार पर नहीं की क्योंकि पाकिस्तान पर हमला करना, कुछ न करने से ज़्यादा महंगा पड़ता. विदेश मंत्री ने 'फॉरेन पॉलिसी द इंडिया वे: फ्रॉम डिफिडेंस टू कॉन्फ़िडेंस' विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान ये बातें कही.

आतंकवाद पर भारत की प्रतिक्रिया, पाक से निपटने पर एस जयशंकर | India's  response to terrorism, S Jaishankar on dealing with Pakistan आतंकवाद पर  भारत की प्रतिक्रिया, पाक से ...

इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'रक्षात्मक दौर में आतंकवाद स्वीकार कर लिया गया था.' जयशंकर ने कहा, मुंबई  हमले के बाद, पिछली यूपीए सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने लिखा कि 'हम बैठे, हमने बहस की. हमने सभी विकल्पों पर विचार किया. फिर हमने कुछ नहीं करने का फ़ैसला किया.' ये महसूस किया गया कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत, उस पर हमला न करने से कहीं अधिक है. जयशंकर ने कहा कि 'अब फ़ैसला करने का अधिकार मैं आप पर छोड़ता हूं.

 

You can share this post!

७० सालों में क्या हुआ प्रियंका गांधी ने बताया 

अमेरिका की ताज़ा मानवाधिकार रिपोर्ट; मणिपुर और कश्मीर का ज़िक्र

Leave Comments