देश भर से पिछले 10 दिनों में 900 रेप केस सामने आए;अभिषेक बनर्जी
कोलकाता रेप-मर्डर केस में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की एक और प्रतिक्रिया सामने आई है अभिषेक बनर्जी ने ऐसे मामलों को 50 दिनों में निपटाने और कड़ी सजा देने की मांग की है.
- Published On :
23-Aug-2024
(Updated On : 23-Aug-2024 10:19 am )
देश भर से पिछले 10 दिनों में 900 रेप केस सामने आए;अभिषेक बनर्जी
कोलकाता रेप-मर्डर केस में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की एक और प्रतिक्रिया सामने आई है अभिषेक बनर्जी ने ऐसे मामलों को 50 दिनों में निपटाने और कड़ी सजा देने की मांग की है.
अभिषेक ने एक्स पर लिखा, पिछले 10 दिनों से जब देश भर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में विरोध के साथ इंसाफ़ की मांग हो रही है, तब अलग-अलग हिस्सों में 900 रेप की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें अधिकतर समय लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है.

अभिषेक के मुताबिक, दुख के साथ इनके समाधानों पर अभी तक व्यापक चर्चा नहीं हो पाई है. रोज़ाना 90 रेप, हर घंटे चार और हर 15 मिनट पर एक रेप केस सामने आता है. यानी साफ है कि तत्काल ही सख़्त एक्शन लिए जाने की जरूरत है.
अभिषेक ने मांग करते हुए लिखा कि हमें सख्त कानून की जरूरत है, जिससे कि ट्रायल और दोष निर्धारण 50 दिनों में ही किया जा सके. साथ ही कड़ी सजा दी जा सके ना कि केवल झूठे वादे किए जाएं.
Previous article
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद भी बंगाल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, न्याय मिलने तक आंदोलन की चेतावनी
Next article
लड़ाई का मैदान किसी समस्या का हल नहीं; पीएम मोदी
Leave Comments