Home / भारत

सीरिया से 75 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत ने अपने 75 नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित बाहर निकाला है।

सीरिया से 75 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत ने अपने 75 नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित बाहर निकाला है। इन नागरिकों में जम्मू और कश्मीर के 44 ज़ायरीन भी शामिल हैं, जो साइबा ज़ैनाब में फंसे हुए थे।

युद्धग्रस्त सीरिया से 75 भारतीयों को निकाला गया – शक्ति न्यूज़ अल्मोड़ा

सुरक्षित लेबनान पहुंचाए गए भारतीय

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी भारतीयों को सुरक्षित लेबनान पहुंचा दिया गया है। अब वे लेबनान से कॉमर्शियल फ्लाइट्स के ज़रिए भारत आएंगे। यह अभियान दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने भारतीय नागरिकों के अनुरोध और सुरक्षा के आकलन के आधार पर शुरू किया।

सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए अपील

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। साथ ही, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973) और ईमेल (hoc.damascus@mea.gov.in) जारी किया गया है।

सीरिया की स्थिति

पिछले हफ़्ते सीरिया में तत्कालीन असद सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह हुआ था, जिसके चलते राष्ट्रपति बशर अल-असद को सीरिया छोड़कर रूस भागना पड़ा। वर्तमान में सीरिया पर विद्रोही गुटों का कब्ज़ा है। वहां की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह विशेष अभियान चलाया।

You can share this post!

असदुद्दीन ओवैसी ने हाई कोर्ट के जज के बयान पर जताई आपत्ति

भारत और बांग्लादेश के मतभेद शांतिपूर्वक सुलझाने की अपील: अमेरिका

Leave Comments