Home / दिल्ली

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बोल, कहा-प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे कालकाजी की सड़कें

कांग्रेस ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया, भाजपा को घोर महिला विरोधी बताया

नई दिल्ली। दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक विवादित बयान से सियासत गर्म हो गई है। रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे।

वायरल वीडियो में रमेश बिधूड़ी कह रहे हैं कि लालू ने कहा था बिहार कि सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, नहीं बना पाए। लालू ने झूठ बोला था, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला की सड़कें बना दी हैं और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, इसी प्रकार सी कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे।

कांग्रेस ने कहा-भाजपा महिला विरोधी

कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा  घोर महिला विरोधी है। रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है। जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और उसे कोई सजा मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? सुप्रिया ने कहा कि यही भाजपा का असली चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर भाजपा की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, जेपी नड्डा जी या  प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?

 

You can share this post!

दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए बड़े कदम: गडकरी का 12,500 करोड़ का प्लान

पीएम मोदी का 'आप' पर तीखा हमला: "आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे"

Leave Comments