Home / दिल्ली

पीएम मोदी ने ली हीटवेव और गर्मी के मसले पर उच्च स्तरीय बैठक

इस साल भीषण गर्मी पड़ने के अनुमान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीटवेव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

पीएम मोदी ने ली हीटवेव और गर्मी के मसले पर उच्च स्तरीय बैठक


 

इस साल भीषण गर्मी पड़ने के अनुमान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीटवेव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.साथ ही केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकारों से मिल कर काम करने की अपील की.एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्हें अप्रैल-जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में बहुत गर्मी पड़ने की आशंका के बारे में जानकारी दी गई.

PM Modi Held A High-level Meeting Regarding Heat And Heatwave In Country -  देश में भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर PM मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग,  अधिकारियों को दिए कई निर्देश -

इस बैठक में आवश्यक दवाओं, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी की उपलब्धता की तैयारियों की समीक्षा की गई.सरकारी बयान में कहा गया- साल 2024 में उम्मीद से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है, इस साल ही देश में लोकसभा चुनाव होना है. हालात को देखते हुए ये लगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एडवाइजरी को क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेट करना चाहिए ताकि इसे व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाया जा सके.पीएम मोदी ने सरकारी अप्रोच पर ज़ोर दिया और कहा कि सभी मंत्रालयों के साथ-साथ केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकार को जरूरी तालमेल के साथ काम करना होगा

 

You can share this post!

केजरीवाल के मंत्री का इस्तीफा;भ्रष्टाचार का लगाया आरोप 

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी;आतिशी 

Leave Comments