Home / दिल्ली

ब्रॉडकास्टिंग बिल का आएगा नया ड्राफ्ट

सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बिल 2024 वापस ले लिया है. अब इसका नया ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा

ब्रॉडकास्टिंग बिल का आएगा नया ड्राफ्ट


 

सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग सर्विस  बिल 2024 वापस ले लिया है. अब  इसका नया ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.बिल बीते साल नवंबर में ड्राफ्ट किया गया था

इस बिल को पेश किए जाने के बाद इंडिविजुअल कॉन्टेंट क्रिएटर्स और डिजिटल ब्रॉडकास्टर्स की चिंता बढ़ गई थी.केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि वो ब्रॉडकास्टिंग सर्विस  बिल के ड्राफ्ट पर काम कर रहा है.

अब विचार विमर्श के बाद तैयार होगा नया ड्राफ्ट, केंद्र सरकार ने किया वापस  लेने का फैसला | new draft of Broadcasting Bill 2024 will be prepared after  discussion

मंत्रालय के अनुसार, पुराना ड्राफ्ट बिल 10 नवंबर को पब्लिक डोमेन में आया था. जिस पर विभिन्न  सिफारिशें, टिप्पणियां और सुझाव प्राप्त हुई थीं.

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि ड्राफ्ट बिल पर हितधारकों के साथ लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है.

उसने कहा कि अब सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 15 अक्टूबर, 2024 तक कर दी गई है.विस्तृत पैमाने पर विचार-विमर्श के बाद नया ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा.

 

You can share this post!

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आधारहीन ; रविशंकर 

दिल्ली में 15 अगस्त पर झंडा फहराने का मामला उलझा, आतिशी के नाम पर नहीं मिली अनुमति

Leave Comments