नीट परीक्षाः शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जा रही है.
- Published On :
21-Jun-2024
(Updated On : 21-Jun-2024 04:48 pm )
नीट परीक्षाः शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है
नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार त्रुटीपूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार किसी भी ग़ुनाहगार को छोड़ेगी नहीं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जा रही है.धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा को लेकर पटना से भी जानकारियां आई हैं. पुख़्ता जानकारियों पर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.उन्होंने ये भी कहा कि मामले में अधिक जानकारियां जल्द मिल जाएंगी.शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये सवाल लीक होने का मामला है. मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, देश के भविष्य को सुरक्षित करना होगा, पारदर्शिता और गुणवत्ता को बरक़रार रखना होगा.
बिहार पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही पेपर के सवाल मिल गए थे.शिक्षा मंत्री ने कहा, बिहार सरकार और भारत सरकार के बीच समन्वय था, कुछ विसंगतियां हमारे ध्यान में आई हैं, सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. बिहार पुलिस इस मामले में जांच को और आगे बढ़ा रही है, उसे पूरा हो जाने दिया जाए.
Previous article
अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में मिली ज़मानत,वहीं हाई कोर्ट ने ज़मानत पर लगाई रोक
Next article
पेपर लीक रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किया नया क़ानून
Leave Comments