Home / दिल्ली

तिहाड़ से बाहर निकले केजरीवाल, कहा-देश को बांटने वालों के खिलाफ लड़ता रहूंगा, अब सौ गुना बढ़ा हौसला

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम जेल से बाहर आए केजरीवाल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने कहा कि उनका हौसला 100 गुना बढ़ गया है। देश को बांटने वाली राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ वे अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे।

जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में बाहर आ सका. उन लाखों-करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। लाखों लोगों ने मन्नत मांगी, दुआएं की, प्रार्थना की, आशीर्वाद भेजा। केजरीवाल ने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया है। इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन्हें लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो उसको हौंसले टूट जाएंगे। अब मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया है। केजरीवाल ने कहा कि जेल की सलाखें केजरीवाल के हौंसले को कमजोर नहीं कर सकती। जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें देश के विकास को रोक रही हैं और देश को बांटने का काम कर रही हैं उनके खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, कई शर्तें भी लगाईं, न दफ्तर जा पाएंगे और न ही साइन करेंगे कोई फाइल

जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया;गौरव भाटिया

Leave Comments