भारत-चीन समझौता निरंतर बातचीत की ताकत; राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन के बीच जमीनी स्थिति बहाल करने पर सहमति बनी है
- Published On :
26-Oct-2024
(Updated On : 26-Oct-2024 08:21 am )
भारत-चीन समझौता निरंतर बातचीत की ताकत; राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन के बीच जमीनी स्थिति बहाल करने पर सहमति बनी है. एलएसी में मतभेदों को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत हुई. जिसके परिणामस्वरूप समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धांतों के आधार पर जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए एक व्यापक सहमति बनी है.

उन्होंने कहा, इस समझौते में गश्त और पारंपरिक क्षेत्रों में चरवाहों को जाने की अनुमति शामिल है. यह निरंतर बातचीत करने की ताकत है क्योंकि देर-सवेर समाधान निकल ही आएगा.भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पट्रोलिंग को लेकर हाल ही में एक समझौता किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि भारत-चीन सीमा के इस हिस्से में गश्त का पैटर्न अप्रैल 2020 की स्थिति में लौट आएगा.
Previous article
दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत
Next article
सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खिलाफ सीबीआई की याचिका
Leave Comments