इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा; खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा. उन्होंने सीटों के दावे को जनता का सर्वे का दावा किया है.
- Published On :
01-Jun-2024
(Updated On : 02-Jun-2024 02:19 pm )
इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा; खड़गे
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा. उन्होंने सीटों के दावे को जनता का सर्वे का दावा किया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतगणना की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मतगणना की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन की यह बैठक बुलाई गई थी. इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि कैसे मतगणना केंद्रों में आखिर तक डटे रहना है.. हम 295 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं. जनता ने अपना सर्वे पेश कर दिया है.लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी.इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अखिलेश यादव समेत 24 नेताओं ने हिस्सा लिया.
Previous article
एग्ज़िट पोल में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, बीजेपी ने कहा- पार्टी ने हार मान ली
Next article
एग्ज़िट पोल ;अगर ऐसा हुआ तो सिर मुंडवा दूंगा;आप विधायक सोमनाथ भारती
Leave Comments