Home / दिल्ली

आयकर नोटिस ;कांग्रेस ने कहा टैक्स टेररिज्म

कांग्रेस ने इसे कर आतंकवाद बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने रिटर्न में कथित गड़बड़ियों के लिए 1823.08 करोड़ के भुगतान के नए नोटिस जारी किए हैं.

आयकर नोटिस ;कांग्रेस ने कहा टैक्स टेररिज्म


 

आयकर विभाग ने कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को नोटिस जारी किया है. इस खबर को जनसत्ता अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने पिछले सालों के आयकर भरने के मामले में हुई गड़बड़ियों के लिए कांग्रेस और पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल के कारण भाकपा को नोटिस जारी किए हैं.दोनों पार्टियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. अखबार के मुताबिक कांग्रेस को 1823.08 करोड़ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 11 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है.

 

टैक्स आतंकवाद को रोकना होगा

कांग्रेस ने  इसे  कर आतंकवाद  बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने पांच अलग-अलग वित्तीय वर्षों के टैक्स रिटर्न में कथित गड़बड़ियों के लिए 1823.08 करोड़ के भुगतान के नए नोटिस उसे जारी किए हैं.

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने खुद को लेकर आंखें बंद कर रखी हैं, जबकि उस पर 4600 करोड़ का जुर्माना बनता है.अखबार के मुताबिक कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इस मामले में जल्द ही पार्टी सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेगी.

 

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी;संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी

केजरीवाल की गिरफ़्तारी; अमेरिका, जर्मनी, यूएन की टिप्पणी पर  बोले धनखड़

Leave Comments