Home / दिल्ली

१४ मार्च तक मुफ्त में अपडेट करवाएं आधार

१४ मार्च से से पहले आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में पता या नाम अपडेट करा सकते हैं

१४ मार्च तक मुफ्त में अपडेट करवाएं आधार

 १४ मार्च से से पहले आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में पता या नाम अपडेट करा सकते हैं. ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. आधार कार्ड को 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है. आप अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या फिर पता आदि जैसी डीटेल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं और इससे आधार अपडेट कर सकते हैं. 

 

कई लोगों को आधार कार्ड में प्रिंट हुई गलत जानकारियों को लेकर भी परेशानी झेलनी पड़ती है, ऐसे में उन्हें इसमें करेक्शन कराना होता है. अब अगर आपके आधार कार्ड में भी लंबे समय से नाम या पता गलत जा रहा है तो आप इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं, फ्री अपडेट करने की आखिरी तारीख भी नजदीक है. 

You can share this post!

15 जून तक खाली करो दिल्ली कार्यालय; आप को एससी का निर्देश 

इलेक्टोरल बॉन्ड; एसबीआई ने मांगा समय; एडीआर ने दायर की अवमानना याचिका

Leave Comments