इलेक्टोरल बॉन्ड; एसबीआई ने मांगा समय; एडीआर ने दायर की अवमानना याचिका
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में और समय मांगने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की है.
- Published On :
07-Mar-2024
(Updated On : 07-Mar-2024 12:26 pm )
इलेक्टोरल बॉन्ड; एसबीआई ने मांगा समय; एडीआर ने दायर की अवमानना याचिका
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में और समय मांगने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की है. इस याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए लिस्ट करने की मांग की गई है. प्रशांत भूषण ने ये याचिका एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के हवाले से दायर की है.

प्रशांत भूषण ने चीफ़ जस्टिस के सामने पेश याचिका में कहा है कि एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है, मंगलवार को संभवत इस पर सुनवाई हो सकती है. इस याचिका पर अवमानना याचिका दायर की जा रही है जिसे एसबीआई की याचिका के साथ ही लिस्ट किया जाए.इस सप्ताह एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की और कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड की विस्तृत जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय दिया जाए.
Next article
प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में फिर की शिकायत
Leave Comments