इलेक्टोरल बॉन्ड: 11 मार्च को एसबीआई की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की एक बेंच इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की तारीख़ बढ़ाए जाने की स्टेट बैंक की याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई करेगी
- Published On :
09-Mar-2024
(Updated On : 09-Mar-2024 10:05 am )
इलेक्टोरल बॉन्ड: 11 मार्च को एसबीआई की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की एक बेंच इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की तारीख़ बढ़ाए जाने की स्टेट बैंक की याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई करेगी. एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर तारीख बढ़ाने की अपील की थी.बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था.

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि एसबीआई छह मार्च तक 12 अप्रैल, 2019 से लेकर अब तक खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे. एसबीआई ने इससे पहले कहा था कि इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा इसलिए इस कोर्ट आदेश का पालन करने के लिए 30 जून तक का समय दे.इस पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी न दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस याचिका पर अलग से सुनवाई करेगी.
Next article
सरकार ने घटाए सिलेंडर के दाम
Leave Comments