Home / दिल्ली

दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में  बम की धमकी

बुधवार की सुबह दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को उनके परिसर में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों ने छुट्टी कर दी और बच्चों को घर भेज दिया गया

दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में  बम की धमकी 

 

बुधवार की सुबह दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को उनके परिसर में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों ने छुट्टी कर दी और बच्चों को घर भेज दिया गया.ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई. पुलिस ने इन स्कूलों पर पहुंच कर जांच की है. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार माहला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने स्कूलों की जांच की है और कुछ भी नहीं मिला है.

Delhi Noida schools: दिल्ली-नोएडा के 6 स्कूलों में बम की धमकी, बच्चों को घर  भेजा, सर्च ऑपरेशन जारी - Delhi Noida schools Bomb threat in 6 schools of Delhi  Noida children sent

उन्होंने कहा- लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें हमने एहतियातन और शिकायत के आधार पर इन स्कूलों को चेक कर लिया है. और कुछ भी चिंताजनक नहीं मिला है. समझ सकते हैं कि जब बात बच्चों की आती है तो लोग पैनिक हो जाते हैं. लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हमने पूरी जांच कर ली है चिंता की कोई बात नहीं है. दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने भी इसे लेकर एक्स पर लिखा है- “आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस उन परिसरों की तलाशी ले रही है अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला

You can share this post!

राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में  हैं;सौरभ भारद्वाज

अभिनेत्री रूपाली गांगुली बीजेपी में हुईं शामिल

Leave Comments