बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होकर रो पड़ीं।
आतिशी का दर्द:
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, "मेरे पिताजी एक शिक्षक रहे हैं। आज वह 80 साल के हैं और इतने बीमार हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं सकते। चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकतें करेंगे कि ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देंगे, यह मेरी कल्पना से परे है।
राजनीति का स्तर गिरने पर सवाल:
भावुक आतिशी ने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर जाएगी।"
क्या है मामला:
आरोप है कि कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के पिता के खिलाफ विवादित बयान दिया। इस बयान की आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की है और इसे चुनावी राजनीति का एक शर्मनाक अध्याय बताया है।
Leave Comments