Home / दिल्ली

अरुणाचल प्रदेश;चीन ने दिए नए नाम, खड़गे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

​मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन के इस कदम को उकसावे वाली कार्रवाई बताते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है

अरुणाचल प्रदेश;चीन ने दिए नए नाम, खड़गे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

 

मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन के इस कदम को उकसावे वाली कार्रवाई बताते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि इससे बचने के ​लिए कच्छतीवु द्वीप का झूठा नैरेटिव गढ़ रही है.

खरगे : मोदी की ''''प्लीज चाइना पॉलिसी ''''ने अरुणाचल की सुरक्षा को खतरे में  डाला - kharge modi s please china policy endangers arunachal s  security-mobile

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में खड़गे ने लिखा, अपने चीनी समकक्ष से 19 दौर की वार्ता के बाद भी पीएम मोदी भारतीय इलाकों का नाम बदलने की बेतुकी हरकत को रोकने के लिए चीन पर कोई कूटनीतिक असर का इस्तेमाल करने में अक्षम रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाया, "डोकलाम, गलवान की घटना और लद्दाख में भारत के 2,000 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े पर कब्ज़ा करने, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड में कई आक्रामक क़दम उठाने के बाद पीएम मोदी ने आसानी से चीन को क्लीन चिट दे दी! खड़गे ने तंज़ किया, तथाकथित 56 इंच और 'लाल आंख वाले शख्स ने चीनी ब्लिंकर  पहन लिया है.

 

You can share this post!

बीजेपी ने कहा पार्टी में शामिल हो वरना गिरफ़्तार कर लेंगे; आतिशी 

 नायर आतिशी और सौरभ को करते थे रिपोर्ट

Leave Comments