बीजेपी की आठवीं सूची की अमरिंदर की पत्नी का नाम
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
- Published On :
31-Mar-2024
(Updated On : 01-Apr-2024 07:07 pm )
बीजेपी की आठवीं सूची की अमरिंदर की पत्नी का नाम
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर को पटियाला से उतारा गया है. प्रणीत कौर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2019 में इस सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं.
पंजाब में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे. प्रणीत कौर पार्टी गतिविधियों के आरोप में पिछले साल फरवरी में पार्टी से निलंबित कर दी गई थीं. इसके बाद वो भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं.बीजेपी ने गुरदासपुर से फिल्म स्टार सन्नी देओल का टिकट काट कर दिनेश सिंह बब्बू को उतारा है. पार्टी ने तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर, सुशील कुमार रिंकू को जालंधर, रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना और हंसराज हंस को फरीदकोट से उतारा है.
Previous article
केजरीवाल की गिरफ़्तारी; अमेरिका, जर्मनी, यूएन की टिप्पणी पर बोले धनखड़
Next article
आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की कमान
Leave Comments