नई दिल्ली। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज में 58 रन बनाते ही कोहली, सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 58 रन बनाने होंगे। तेंदुलकर ने 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 226 टेस्ट, 396 वनडे और 1 टी20 पारी खेली थी।
उल्लेखनीय है कि कोहली पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं। वे अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही खेलेंगे। कोहली के नाम 80 इंटरनेशनल शतक हैं और शतकों की संख्या के मामले में वह तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने अब तक सभी फार्मेट में 591 पारियां खेली हैं और 26942 रन बनाए हैं। अगर कोहली अपनी अगली आठ पारियों में 58 रन और बना पाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 600 से कम पारियों में 27,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Leave Comments