भूपेश बघेल के घर ED का छापा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर शिकंजा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छापा मारा।
- Published On :
10-Mar-2025
(Updated On : 10-Mar-2025 10:52 am )
भूपेश बघेल के घर ED का छापा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर शिकंजा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छापा मारा। ईडी की यह कार्रवाई अकेले बघेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्रदेशभर में कम से कम 14 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जिनमें कई उद्योगपतियों के ठिकाने शामिल हैं।

ED की कार्रवाई और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
ईडी की इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के एक्स (Twitter) हैंडल से एक प्रतिक्रिया आई, जिसमें कहा गया,
"सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने बर्खास्त कर दिया, तो अब ईडी के मेहमानों ने भूपेश बघेल के निवास पर दस्तक दी है। अगर इस षड्यंत्र के पीछे पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश है, तो यह गलतफहमी है।"
शराब घोटाले और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े आरोप
ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, कोल लेवी घोटाला और महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। इन कथित घोटालों में भूपेश बघेल के नजदीकी कई अफसर और नेता पिछले दो सालों से जेल में हैं। एजेंसी ने पहले भी बघेल के परिवार और करीबियों से पूछताछ की थी, लेकिन यह पहला मौका है जब उनके घर पर छापेमारी की गई।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हाल ही में बघेल को पंजाब प्रभारी नियुक्त किया है। ऐसे में ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है।
Previous article
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, दो घायल
Next article
छत्तीसगढ़ के पूर्वी सीएम के घर ईडी की रेड खत्म, बोले बघेल-33 लाख रुपए, कुछ दस्तावेज और पेनड्राइव ले गई टीम
Leave Comments