मुंबई। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 18.91 (0.02%) अंक गिरकर 78,782.12 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 13.25 अंक फिसलकर 24,008.60 पर पहुंच गया। हालांकि सोमवार के मुकाबले उतार-चढ़ाव के साथ बाजार रिकवरी करता दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को शेयर बाजार में बैंक निफ्टी ने करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि निफ्टी आईटी में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा था, लेकिन ये लाल-हरे निशान के बीच दिख रहा था। कुछ समय बाद एनएसई निफ्टी ने 24,000 का लेवल फिर छू लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आई। बाजार खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी हरे निशान पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स में 78,759.58 का लेवल आ चुका था और यह कुछ ही अंक नीचे चल रहा था। मेटल, फार्मा, आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी दिखी। बाकी सब में गिरावट दिख रही थी। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी नजर आई।
Leave Comments