मुंबई। लगातार गिरावट की मार झेल रहे शेयर बाजार में गुरुवार को रौनक की उम्मीद है। शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स 214.08 अंक बढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.8 अंक चढ़कर 23,115.05 अंक पर पहुंचा। इसके साथ ही रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 डॉलर पर पहुंच गया।
गुरुवार को अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी तेजी दिखी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.05% की बढ़त के साथ 944.85 रुपये पर, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 774.65 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस का शेयर 1.72% की बढ़त के साथ 606 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज 0.58%, अडाणी पावर 0.64%, अडाणी विल्मर 0.79 %, एनडीटीवी 1.04%,एसीसी 0.55%,अंबुजा सीमेंट 1.27% में भी बढ़त नजर आई। बुधवार को शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ था। बीएसई पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर क्लोज हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ था।
मुंबई। लगातार गिरावट की मार झेल रहे शेयर बाजार में गुरुवार को रौनक की उम्मीद है। शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स 214.08 अंक बढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.8 अंक चढ़कर 23,115.05 अंक पर पहुंचा। इसके साथ ही रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 डॉलर पर पहुंच गया।
गुरुवार को अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी तेजी दिखी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.05% की बढ़त के साथ 944.85 रुपये पर, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 774.65 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस का शेयर 1.72% की बढ़त के साथ 606 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज 0.58%, अडाणी पावर 0.64%, अडाणी विल्मर 0.79 %, एनडीटीवी 1.04%,एसीसी 0.55%,अंबुजा सीमेंट 1.27% में भी बढ़त नजर आई। बुधवार को शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ था। बीएसई पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर क्लोज हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ था।
Leave Comments