Home / बिजनेस

शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर, निफ्टी पहली बार 25,900 के पार पहुंचा

सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तोड़ रहे हैं अपना पिछला रिकॉर्ड

मुंबई। आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ्टी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स 106.82 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,651.13 के स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी 81.60 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,872.55 पर पहुंच गया। ये पहली बार है जब निफ्टी ने 25,900 के लेवल को पार किया है।

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। इसके विपरित आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयरों को नुकसान पहुंचा है। शयेर बाजार में तेजी का कारण विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही खरीदारी है। बताया जाता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा 11,517.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है। 

 

You can share this post!

शेयर बाजार में कारोबार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 पार

शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स पहली बार 85300 के पार, निफ्टी 26,056 पर पहुंचा

Leave Comments