मुंबई। एक बार फिर शेयर बाजार ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को घरेलू बाजार के खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने पहली बार 85,300 के आंकड़े को पार किया, वहीं निफ्टी भी 51.85 अंक की बढ़त के साथ 26,056 अंक के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा।
गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 202.3 अंक चढ़कर 85,372.17 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 51.85 अंक की बढ़त के साथ 26,056 अंक के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से 16 शेयरों में ज्यादा उछाल रहा। इनमें मारुति, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं। नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर शामिल हैं। एनएसई के निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखी रही, जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
Leave Comments