मस्क का दिवाली गिफ्ट, सब्सक्रिप्शन प्लान में कटौती
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है.
- Published On :
27-Oct-2024
(Updated On : 27-Oct-2024 08:41 am )
मस्क का दिवाली गिफ्ट, सब्सक्रिप्शन प्लान में कटौती
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, इस मौके पर एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है. एक्स के दिवाली ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है. एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है. छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपए से घटाकर 340 रुपए हो जाएगी. वहीं, अगर एक साल वाला प्लान सिर्फ 4080 रुपए में मिलेगा जबकि यह प्लान पहले 6800 रुपए में मिलता था.

प्रीमियम प्लस प्लान पर भी यूजर्स को 40% का भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद यूजर्स को हर महीने प्रीमियम प्लस प्लान लेने के लिए केवल 680 रुपए देने होंगे. जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 1,133 रुपये है. वहीं, सालभर के प्लान के लिए 13,600 रुपए से घटाकर 8,160 रुपए कर दी गई है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Previous article
पुष्य नक्षत्र से पहले इंदौर में सोना 80 हजार 900 रुपए तोला पहुंचा, अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Next article
धनतेरस के एक दिन पहले शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, निफ्टी 24,250 के ऊपर, सेंसेक्स में भी 250 अंकों की उछाल
Leave Comments