Home / बिजनेस

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी की ऊंची छलांग, मुकेश अंबानी से थोड़ा ही रह गए हैं पीछे

अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में अब नौ अरब डॉलर का अंतर

गौतम अडानी

नई दिल्ली। देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 1.27 अरब डॉलर यानी करीब 10,633 करोड़ रुपये की तेजी आई। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले दो दिन में वह इस लिस्ट में दो स्थान ऊपर चढ़े हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 103 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 18.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। एशियाई अमीरों में वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ 112 अरब डॉलर है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में अब नौ अरब डॉलर का अंतर रह गया है।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से नौ की नेटवर्थ में गिरावट आई। इससे पहले बुधवार को भी इन सभी की नेटवर्थ में गिरावट आई थी। गुरुवार को केवल दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 3.05 अरब डॉलर की तेजी रही। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 244 अरब डॉलर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 4.46 अरब डॉलर की गिरावट लैरी पेज की नेटवर्थ में आई। सर्गेई ब्रिन ने 4.19 अरब डॉलर, स्टीव बालमर ने 3.43 अरब डॉलर, मार्क जकरबर्ग ने 2.81 अरब डॉलर, बिल गेट्स ने 1.97 अरब डॉलर, बर्नार्ड अरनॉल्ट ने 1.66 अरब डॉलर और जेफ बेजोस ने 1.18 अरब डॉलर गंवाए।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

अमीरों की लिस्ट में मस्क के बाद बेजोस 203 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इसके बाद अरनॉल्ट (185 अरब डॉलर) तीसरे, जकरबर्ग (162 अरब डॉलर) चौथे, गेट्स (155 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (152 अरब डॉलर) छठे, पेज (150 अरब डॉलर) सातवें, बालमर (145 अरब डॉलर) आठवें, ब्रिन (141 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (137 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। माइकल डेल 102 अरब डॉलर के साथ 13वें और एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग (98.6 अरब डॉलर) 14वें नंबर पर हैं।

You can share this post!

दूसरे दिन भी शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 80280 तक फिसला-निफ्टी 24450 के नीचे

मुनाफे में आई गौतम अडानी की घाटे वाली यह कंपनी, बना दिया कमाई का रेकॉर्ड

Leave Comments