Home / बिजनेस

चुनाव के बाद उतार-चढ़ाव से भरा रहा शेयर बाजार, जून में 7 फीसदी चढ़ा घरेलू कारोबार

शेयर मार्केट के लिए पिछला महीना रहा शानदार

मार्केट पर बजट का भी रहेगा असर

नई दिल्ली। चुनावी उथल-पुथल के बाद जून का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ। रिजल्ट आने के बाद शुरू हुई रैली लगातार जारी रही और महीने के दौरान घरेलू बाजार लगभग 7 फीसदी के फायदे में रहे। अब सोमवार से बाजार में नए सप्ताह के साथ नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. इसी महीने पूर्ण बजट आने वाला है। आइए जानते हैं पूर्ण बजट से पहले बाजार किसी तरह से नए महीने की शुरुआत करने वाला है।

शुक्रवार 28 जून को थोड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 210.45 अंक (0.27 फीसदी) लुढ़ककर 79,032.73 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 33.90 अंक (0.14 फीसदी) फिसलकर 24,010.60 अंक पर बंद हुआ। उससे पहले बाजार ने नए रिकॉर्ड भी बनाए। बीएसई सेंसेक्स 79,671.58 अंक के नए लाइफटाइम हाई तक पहुंचा, जबकि निफ्टी50 ने पहली बार 24 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 24,174 अंक का नया उच्च स्तर बनाया।

लगातार चार सप्ताह से बाजार में तेजी

हालांकि पूरे सप्ताह के हिसाब से देखें तो बाजार फायदे में ही रहा। पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 1,822.83 अंक (2.36 फीसदी) की शानदार तेजी आई. इसी तरह निफ्टी50 इंडेक्स में पूरे सप्ताह के हिसाब से 509.5 अंक यानी 2.17 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई। यह घरेलू बाजार के लिए फायदे वाला लगातार चौथा सप्ताह साबित हुआ. पूरे जून महीने में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में करीब 7-7 फीसदी की तेजी आई।

You can share this post!

पहली बार 79000 के पार सेंसेक्स, निफ्टी ने भी 24000 का आंकड़ा छुआ

चीन और वियतनाम पर भारी पड़ रहे भारत में बने फोन, लगातार बढ़ रहा एक्सपोर्ट का आंकड़ा

Leave Comments