जातीय गणना पर राहुल की बात पर बोले नीतीश इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है
भाजपा से हाथ मिलाने के बाद मीडिया से रूबरू हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल पर निशाना साधा | नीतीश कुमार से जब ये पूछा गया की राहुल गांधी कह रहे हैं जातीय गणना उनके कहने पर कराई गई है तो इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है? जातीय गणना की शुरुआत कब हुई थी? 9 पार्टियों को हमने बुलाया था. 2019 और 2020 में विधानसभा और विधान परिषद में सब जगह हम यह बात कहते थे. 2021 में प्रधानमंत्री से भी मिलने गए थे. कोई झूठा क्रेडिट लेता रहे
गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार में राहुल गांधी ने कहा था, हमने और आरजेडी ने नीतीश कुमार पर दबाव डालकर जाति आधारित सर्वे करवाया. अब क्या हुआ, दूसरे साइड से प्रेशर आया. दबाव में नीतीश कुमार बदल गए.
Leave Comments