मोदी वंशवाद की निंदा करते हैं और ख़ुद ऐसे उम्मीदवार का प्रचार करते हैं: तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन खुद बिहार में जिसके प्रचार से वो कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं वो भी परिवारवाद वाले उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार के जमुई में रैली करने वाले हैं. इस सीट से एनडीए के सदस्य दल लोजपा से अरुण भारती उम्मीदवार है.अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं. इस सीट पर चिराग पासवान चुनाव लड़ते थे लेकिन पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद उन्होंने अपनी सीट बदल ली और अब वो हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.पीएम मोदी की रैली पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- “पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार में हमेशा वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति की बात करते हैं उसकी निंदा करते हैं. लेकिन, बिहार में अपने पहले ही अभियान में वो उस उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे जो खुद एक वंशवाद वाले नेता हैं. ये दिखाता है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है.”
Leave Comments