पटना। लंबे समय बाद रविवार को पूर्व रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर सियासी बवाल मचा दिया है। रेलवे पर टिप्पणी करते हुए लालू ने कहा कि पिछले 10 साल में एनडीए सरकार ने रेल का किराया और प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए। स्टेशन बेच दिए। जनरल बोगियां घटा दी। बुजुर्गों को मिलने वाली छूट खत्म कर दी। रोज रेल हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी कहते हैं रेलवे घाटे में है। अब कहीं रेल की पटरियां ना बेच दे एनडीए सरकार।
लालू के बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने रांची और पटना की संपत्ति बेच दी। देश में अगर किसी रेल मंत्री ने रेलवे की संपत्ति बेचने की शुरुआत की तो वो लालू थे। दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राजनीति के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं। सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से उनके कार्यकाल में रेल दुर्घटनाएं होती थीं, पूरे देश के लोगों की जान खतरे में पड़ जाती थी। आज ट्रेन में यात्रा करना सुरक्षित हो गया है।
Leave Comments