लालू यादव की भविष्यवाणी; नहीं आएंगे मोदी
लालू प्रसाद यादव ने कहा, सब मीडिया बिका हुआ है. मोदी-मोदी सिर्फ़ उनके मन में है, लेकिन इस बार मोदी नहीं आएंगे . मैं फोरकास्ट करता हूँ. मोदी नहीं आएंगे
- Published On :
02-Mar-2024
(Updated On : 02-Mar-2024 04:53 pm )
लालू यादव की भविष्यवाणी; नहीं आएंगे मोदी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायन्स ही जीतेगा.
बीबीसी से उन्होंने कहा कि लोग समझ रहे थे कि इंडिया' अलायंस बिखर गया है, लेकिन ये अलायंस अब फिर अपने स्वरूप में आ रहा है. उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर किए जा रहे दावे को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया तो बिल्कुल डरपोक है

लालू प्रसाद यादव ने कहा, सब मीडिया बिका हुआ है. मोदी-मोदी सिर्फ़ उनके मन में है, लेकिन इस बार मोदी नहीं आएंगे . मैं फोरकास्ट करता हूँ. मोदी नहीं आएंगे. इंडिया ही जीतेगा.
Next article
मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार;अब इधर उधर नहीं होंगे
Leave Comments