Home / बिहार

पटना के गांधी मैदान से जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गिरफ्तार, बीपीएससी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे

बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के समर्थन में कर रहे थे आंदोलन

पटना। पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह करीब चार बजे पुलिस पहुंची और प्रशांत किशोर को लेकर एम्स चली गई। वहां से उन्हें गिरफ्तार कर किसी और स्थान पर ले जाया गया है। इस बीच उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।

जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अनेक बार आग्रह करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया। इस कारण आज सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। एम्स में प्रशांत किशोर की जांच कराई गई। वे स्वस्थ पाए गए। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

थप्पड़ मारा, खींचकर ले गई पुलिस

प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारे और जबरन खींचकर ले गई। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। प्रशांत किशोर कंबल ताने लेटे हुए थे। अचानक पुलिस की हलचल वहां तेज हुई। प्रशांत किशोर उठकर बैठ गए. पुलिसबलों ने प्रशांत किशोर को उठने का आग्रह किया। जब वो नहीं उठे तो पुलिस ने चारो तरफ से उन्हें घेरा और उठाने लगी। इस दौरान प्रशांत किशोर के समर्थक भी पुलिस के आमने-सामने हुए। वे प्रशांत किशोर से लिपट गए और पुलिस को रोकने लगे।

 

You can share this post!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान: "अब पुराने साथियों के साथ ही रहेंगे, बिहार के विकास पर रहेगा फोकस"

लोकसभा चुनाव के लिए ही बनाया गया था इंडिया गठबंधन; तेजस्वी यादव 

Leave Comments