कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है. कन्हैया कुमार ने पिछला चुनाव बेगूसराय में गिरिराज सिंह के खिलाफ लड़ा था. इस बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया की उम्मीदवारी पर गिरिराज ने कहा है, कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है, चेहरे की कमी है, जितने रिजेक्टेड हैं उन सबको लेकर झुनझुना बजा रहे हैं, जिसको जहां से चाहे लड़ाये, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे. गायक मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद हैं. कन्हैया कुमार इस सीट पर अब मनोज तिवारी को टक्कर देंगे.
Leave Comments