Home / बिहार

कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर गिरिराज सिंह की  चुटकी

कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है

कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर गिरिराज सिंह  की  चुटकी


 

कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है. कन्हैया कुमार ने पिछला चुनाव बेगूसराय में गिरिराज सिंह के खिलाफ लड़ा था. इस बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है.

lok sabha elections 2024 cpi awdesh rai cpi Begusarai giriraj singh  kanhaiya kumar congress - CPI ने कन्हैया कुमार को दिया बड़ा झटका, बेगूसराय  से अवधेश राय को घोषित किया अपना ...

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया की उम्मीदवारी पर गिरिराज ने कहा है, कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है, चेहरे की कमी है, जितने रिजेक्टेड हैं उन सबको लेकर झुनझुना बजा रहे हैं, जिसको जहां से चाहे लड़ाये, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे. गायक मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद हैं. कन्हैया कुमार इस सीट पर अब मनोज तिवारी को टक्कर देंगे.

 

You can share this post!

तुम होते कौन हो संविधान को बदलने वाले;लालू यादव

बीजेपी को तेजस्वी यादव की  चुनौती

Leave Comments