Home / बिहार

दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की विंडस्क्रीन में दरार, पटना में कराई गई स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना के ऊपर से गुजरते समय पायलट को नजर आई थी दरार, तुरंत लैंडिंग की ली परमिशन

पटना। दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के दौरान ही अचानक पायलट को विंडस्क्रीन में दरार नजर आई। इसके बाद फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया गया। पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया।

विमानतल अधिकारियों के अनुसार स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उसे पटना की ओर मोड़ दिया गया। यह फ्लाट सोमवार सुबह जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई। विमान में कुल 80 यात्री सवार थे। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण इसे पटना में उतारा गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट की विमान संख्या SG 2950 ने सुबह सुबह 7 बजकर 03 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी थी। इसे सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर शिलॉन्ग में लैंड करना था, लेकिन जब विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था, तब पायलट को अचानक विमान के कॉकपिट में विंडस्क्रीन में दरार नजर आई। इसके बाद पायटल ने तुरंत पटना के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मामले की जानकारी देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।

 

You can share this post!

बिहार एक असफल राज्य, प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का विवादित बयान, कहा- नैन सेंकने जा रहे हैं

Leave Comments