Home / बिहार

बिहार में रची जा रही थी नीतीश सरकार को गिराने की साजिश, हवाला से विधायकों को एडंवास दिए थे पैसे, ईओयू की जांच में हुआ खुलासा

जांच में राजद पर साजिश रचने की आशंका, ईओयू ने सारे दस्तावेज ईडी को सौंपे

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद उन्हें विश्वास मत से रोकने के लिए गहरी साजिश रची गई थी। विधायकों को मोटी रकम का लालच दिया गया था और हवाला के जरिए एडंवास पैसे भेजे भी गए थे। बाकी रकम विश्वास मत हारने के बाद देने का वादा किया गया था। आर्थिक अपराध इकाई की जांच से यह खुलासा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की शिकायत पर की गई जांच में कई खुलासे हुए हैं, जिसकी जानकारी सोमवार को ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने दी। ढिल्लों ने बताया कि खरीद-फरोख्त के इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार विश्वास मत हार जाती तो पूरे पैसे दूसरे राज्यों में हवाला के जरिए विधायकों को दे जाते।  मामले में क्या बोले मानवजीत सिंह ढिल्लों? ढिल्लों के अनुसार शुरुआती जांच में मनी ट्रेल के अहम सबूत मिले हैं। कई बयान दर्ज किए गए हैं, जिससे इसकी पुष्टि होती है। ईओयू द्वारा इस मामले में दस लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। ईओयू ने जांच से जुड़े दस्तावेज ईडी को सौंप दिए हैं।

राजद पर लग रहा साजिश रचने का आरोप

उल्लेखनीय है कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन बीच में वह महागठबंधन के साथ चले गए थे। इसके बाद फिर वे एनडीए के साथ आ गए। इसके बाद फ्लोर टेस्ट में इस सरकार को फेल करने की साजिश रची गई। पूरी कहानी राजद की रची बताई जा रही है, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया था। तेजस्वी यादव बार-बार यह कह भी रहे थे कि बिहार में खेला होगा, लेकिन फ्लोर टेस्ट में उनके ही तीन विधायक एनडीए की तरफ चले गए।

 

You can share this post!

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को राहत, दिल्ली की कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दी जमानत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से कहा-बंटोगे तो कटोगे, इसलिए एक हो जाओ, शुरू कर रहे हैं हिन्दू स्वाभिमान यात्रा

Leave Comments